बदायूं, नवम्बर 25 -- बिल्सी। क्षेत्र के सिमर्रा भोजपुर स्थित पंचायत घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर इनवर्टर, बैटरी और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। रविवार रात हुई इस वारदात का पता सोमवार सुबह चला, जब ग्राम प्रधान और ग्रामीण पंचायत भवन पहुंचे। जानकारी के अनुसार चोरों ने पंचायत घर का ताला तोड़कर अंदर रखे इनवर्टर, बैटरी और कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज चोरी कर लिए। घटना की सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान पति हरिनंदन शाक्य ने पुलिस को सूचना दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...