भागलपुर, जनवरी 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। खेल विभाग, बिहार सरकार की योजना पंचायत में खेल क्लब के गठन एवं संचालन के लिए बुधवार को खेल विभाग में भागलपुर और नवगछिया अनुमंडल के क्लब पदधारकों की बैठक हुई। अध्यक्षता जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) जय नारायण कुमार ने की। बैठक में क्लबों के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे। सभी पंचायत के पदाधिकारियों को अपने-अपने पंचायत में खेले जाने वाले प्रमुख खेल विद्या को चिह्नित करने के साथ ही उसकी सूची खेल कार्यलय में भेजने का अनुरोध किया गया। इसमें पंचायत में सबसे बड़े खेल मैदान को चिह्नित करते हुए उस मैदान में क्या-क्या खेल खेले जाते हैं, इसका विवरण भी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। निर्णय हुआ कि योजना के अंतर्गत उस पंचायत स्थित वैसे विद्यालय जहां खेल का मैदान हो, उसे विद्यालय में एक कार्यालय...