मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- कुढ़नी। केरमाडीह पंचायत में सोमवार को मुखिया प्रतिनिधि मुकेश पासवान की अध्यक्षता में महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें सर्वसम्मति से पंचायत को नशा मुक्त बनाने का निर्णय लिया गया। मुकेश पासवान ने बताया कि जो लोग देसी शराब बनाते और बेचते हैं, उसका बहिष्कार किया जाएगा। साथ ही 21 हजार जुर्माना भी लगाया जाएगा। जुर्माने के पैसे से जरूरतमंद बच्चों को पढ़ने के लिए कॉपी, किताब, कलम, पेंसिल, बैग आदि खरीदे जाएंगे। इस मौके पर ग्राम पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि किशुन पासवान वार्ड सदस्य कृष्ण कुमार, रामजी साहनी, उपसरपंच हरिराम सहनी, भोला सहनी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...