मिर्जापुर, मई 7 -- सक्तेशगढ़। चुनार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 35 वर्षीय विवाहिता अपने प्रेमी संग फरार हो गई। पति ने आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस चौकी पर तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को सक्तेशगढ़ चौकी पर बुलाया। विवाहिता भी अपने प्रेमी संग चौकी पर आई। चौकी पर चली घंटों पंचायत के बाद विवाहिता अपने भाई के साथ मायके चली गई। चौकी प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली थी। महिला को समझा बुझाकर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...