हमीरपुर, नवम्बर 19 -- सरीला। थाना जलालपुर क्षेत्र के ग्राम पुरैनी में मंगलवार सुबह पंचायत के दौरान अचानक विवाद भड़क गया और मामला मारपीट में बदल गया। गांव के जेसीबी मालिक ने गांव के ही तीन युवकों पर हमला करने, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पीड़ित कमलेंद्र सिंह ने तहरीर में बताया कि सोमवार को उनके जेसीबी चालक केशवदास निवासी कुरौराडांग, थाना चरखारी, महोबा के साथ पुरैनी गांव के युवकों ने गाली-गलौज की थी। उसी मामले में पंचायत कराने के लिए मंगलवार सुबह करीब 10 बजे वह अपने चालक के साथ युवकों के घर की ओर जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में ही तीनों युवकों ने उन्हें रोककर मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पर गंदी-गंदी गालियां दीं और दोनों को जान से मारने की धमकी दी। कमलेंद्र का कहना है कि तीनों युवक गांव में अक्सर दब...