फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 27 -- सिवारा। सिकंदरपुर अगू गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच उस समय झड़प हो गई। जब रिश्तेदारों की मौजूदगी में पंचायत चल रही थी। इस दौरान गाली गलौज के बाद लाठी-डंडे भी घरों से निकाल लिए गये। जिससे मौके पर तनाव उत्पन्न हो गया। ग्रामीणों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह स्थिति को शांत कराया। मामले की दोनों पक्षों ने सिवारा पुलिस चौकी पहुंचकर न्याय की गुहार लगा दी है। मामले का वीडियो भी एक युवक ने मोबाइल से बनाया हुआ है। जिसमें जमकर लाठियां लहराती नजर आ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...