प्रयागराज, सितम्बर 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। पंचायतों की 80 जांच में लापरवाही कर रहे जिले के 32 अफसरों को डीएम मनीष कुमार वर्मा ने नोटिस देकर तीन दिन में आख्या देने का निर्देश दिया है। जांच आख्या न आने पर सभी को दोषी मानते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिले में पंचायतों की शिकायतें लगातार आ रही हैं। पिछले कुछ दिनों में आई शिकायतों को देखा जाए तो इस वक्त 101 मामले ऐसे हैं, जिनकी जांच के लिए जिला स्तरीय अफसरों को निर्देश दिया गया है। इसमें मुख्य रूप से प्रधान के खिलाफ शिकायतें हैं, जिसमें गोशाला में लापरवाही, गोवंशों की देखभाल में लापरवाही, गोपालकों की तैनाती न होना, मनरेगा में मजदूरी न देना, आवास और शौचालय में लापरवाही, जीवित लोगों को पेंशन योजना में मृत घोषित कर देने जैसे तमाम मामले हैं। इन प्रकरणों को लेकर लगातार आई शिकायतों...