सीतामढ़ी, जून 25 -- मेजरगंज। प्रखंड कार्यालय के सभा कक्ष में प्रत्येक मंगलवार को होने वाले साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ चंदन कुमार ने किया। बैठक में बीपीआरओ विशाल राव, प्रखंड समन्वयक, सभी आठों पंचायत के मुखिया, तकनीकी सहायक, सभी पंचायत कार्यपालक सहायक, लेखापाल उपस्थित हुए। मुखियाओं ने अपने-अपने पंचायत की समस्याओं से बीडीओ को अवगत कराया। जिसपर बीडीओ व बीपीआरओ द्वार समस्याओं के निराकरण के लिए बारी-बारी से संबंधित कर्मी को अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। लोक सेवाओं के अधिकार के तहत आने वाली सुविधाओं को ससमय सम्पादित करने को आदेशित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...