बोकारो, अक्टूबर 13 -- चंदनकियारी, प्रतिनिधि। चन्दकियारी प्रखंड के वार्ड सदस्य संघ की बैठक चन्दकियारी पश्चिम पंचायत के आश्रम में हुई। जिसकी अध्यक्षता संजय चौधरी ने की। संचालन खुर्शीद अंसारी ने किया। बैठक में पंचायत स्तर पर चल रही योजना में सभी सदस्यों ने एक मत होकर कहा किसी भी योजना में भ्रष्टाचार नहीं होने दी जाएगी। अबुवाआवास, प्रधानमंत्री आवास,पेंशन योजना और मनरेगा के योजना समेत सभी प्रकार योजना में घोर अनियमितता होने की बात को जोरदार ढंग से रखा गया। बीडीओ, मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, स्तर से गलत ढंग से दो-दो बार पीएम आवास, अबुआ आवास का लाभ, रोजगार सेवक कागज में योजना का संचालन करने समेत अन्य मुद्दे उठाए गए। अनियमितता की जांच के लिए सक्षम पदाधिकारी को पंचायत से बार- बार लिखित शिकायत देने का निर्णय लिया गया। साथ ही वार्ड सदस्य का पं...