गाजीपुर, दिसम्बर 16 -- जमानियां। विकास खंड परिसर स्थित सभागार में उप निदेशक (पंचायत) वाराणसी मंडल के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत सचिवों और पंचायत सहायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान बीडीओ अरविंद कुमार यादव ने ग्राम पंचायत की आय बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत की आय के स्रोत बढ़ाने के लिए मरम्मत योग्य भवनों को दुरुस्त कर उपयोग में लाया जाए। गोशालाओं में गोबर से खाद तैयार कर, पंचायत सचिवालय में स्थापित सीएससी केंद्र पर सुविधाएं विकसित कर, मेले और हाट बाजार का आयोजन कर ग्राम पंचायत की आय में वृद्धि की जा सकती है। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) उमेंद्र प्रताप सिंह, सुनील सिंह, अरुण कुमार, रीता शर्मा उपस्थित रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...