पाकुड़, जुलाई 17 -- पाकुड़िया, एसं। सरकार के निर्देश पर सभी पंचायत सभागार में गुरुवार को पंचायत रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर बन्नोग्राम, बसंतपुर, खाकसा, फुलझिंझरी, पाकुड़िया, खजूरडंगाल, वासेतकुंडी, डोमनगडिया, बड़ा सिंहपुर सहित अन्य सभी पंचायतों में मुखिया, समिति सदस्य, वार्ड एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में योजनाओं का जायजा लिया गया। इस अवसर पर सभी पंचायतों के मुखिया, सचिव आदि ने अपने पंचायत कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्याओं को सुना। मुखिया ने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रम की जानकारी देकर उसका लाभ उठाने का निर्देश दिया। मनरेगा का नया जॉबकार्ड का पंजीकरण, समाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, आवास निर्माण योजना सहित अन्य योजनाओं से संबंधित समस्याओं को सुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...