रामपुर, जुलाई 30 -- भोट। दो पक्षों में पंचायत कराने पहुंचे बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के मुल्लाखेड़ा गांव के ग्राम प्रधान सरदार जोगेन्द्र सिंह बिट्टू पर हाईवे किनारे एक ढाबे पर पहले से ही बैठे लोगों ने पुलिस की मौजदूगी में फायर झोंक दिया। इस दौरान ग्राम प्रधान बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद फायरिंग करने का आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। खबर लिखे जाने तक मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के मुल्लाखेड़ा गांव के ग्राम प्रधान सरदार जोगेन्द्र सिंह बिट्टू ने बताया कि उनके गांव निवासी जगजीत सिंह को दो दिन पूर्व से ही फोन पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। सोमवार को एक बार फिर दूसरे नंबर से धमकी भरा फोन आने पर जगजीत सिंह के कहने पर उन्होंने ...