लातेहार, अगस्त 18 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। प्रखण्ड के परहाटोली पंचायत के ग्राम परहाटोली में रविवार को कांग्रेस का पंचायत स्तरीय संगठन सृजन मंथन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अध्यक्षता महुआडांड़ प्रखण्ड अध्यक्ष अभय मिंज एवं मंडल अध्यक्ष नुरुल हसन अंसारी ने संयुक्त रूप से की। इस अवसर पर पंचायत अध्यक्ष समेत पूरी पंचायत कमेटी का विस्तार किया गया तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। अपने संबोधन में नवनियुक्त पंचायत महासचिव विनोद खलखो ने कहा कि हम गांव-गांव में कांग्रेस संगठन को मजबूत करेंगे और नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे। नवगठित पंचायत कमेटियां कांग्रेस को जमीनी स्तर पर मजबूत आधार देंगी। कार्यक्रम का समापन एकता, भाईचारे और जनसेवा की शपथ के साथ किया गया। नवनियुक्त पंचायत कमेटी पदाधिकारी के अध्यक्ष मॉरिस कुजूर,उपाध्...