सिमडेगा, दिसम्बर 11 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। विधायक सुदीप गुड़िया के नेतृत्व में जिप अध्यक्ष रोस प्रतिमा सोरेन एवं झामुमो जिला सचिव शफीक खान सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की। साथ ही जिले की समस्याओं की जानकारी देते हुए इसे दूर कराने का आश्वासन दिया। जिप अध्यक्ष ने पंचायतों और जिला परिषद मद में फंड आवंटन उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि फंड की कमी के कारण कई विकास कार्य रुके हुए हैं। सड़क, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा और आधारभूत संरचनाओं से जुड़े कई कार्य फंड के अभाव में अधर में है। वहीं शफीख खान ने कहा कि फंड मिलने से पंचायत और जिला परिषद दोनों की कार्य क्षमता मजबूत होगी और जनता को सीधा लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...