पूर्णिया, जून 18 -- केनगर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में पंचायत उप चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। नामांकन का कार्य 14 जून से प्रारम्भ है जो 20 जून तक चलेगा। नामांकन पत्र जमा करने का समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक है। अभ्यार्थियों के नामांकन पत्र की संवीक्षा 21 जून से 23 जून तक किया जाएगा। 24 से 25 जून तक पूर्वाह्न 11 से 4 बजे अपराह्न तक अभ्यार्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। 26 जून को अभ्यार्थियों के सूची का प्रकाशन एवं चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाएगा। 9 जुलाई को सुबह 7 बजे से संध्या 5 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतों की गिनती 11 जुलाई को सुबह 8 बजे से प्रखंड मुख्यालय में होगी। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आशिष कुमार ने बताया बिठनौली पूरब पंचायत में ग्राम कचहरी के सरपंच का चुनाव होना है जो अनारक्षित पद है।...