पटना, जुलाई 9 -- बिहार में राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पंचायत उप चुनाव को लेकर बुधवार को मतदान होगा। सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा,जो शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। राज्य के 38 जिलों में कुल 403 पदों के लिए चुनाव होगा। इनमें पंचायत सदस्य के 174, पंच के 36, मुखिया के 61, पंचायत समिति सदस्य के 56, सरपंच के 70 और जिला परिषद सदस्य के 6 सीटों के लिए चुनाव होगा। इन्फो कुल सीट 403 कुल उम्मीदवार 1249 पुरुष उम्मीदवार 694 महिला उम्मीदवार 555 कुल मतदाता 1845668 पुरुष मतदाता 965435 महिला मतदाता 880181 अन्य मतदाता 52 कुल बूथ 3381 निर्विरोध निर्वाचित उम्मीदवार 1452

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...