अलीगढ़, फरवरी 13 -- पंचायत उप चुनाव के लिए दिया गया प्रशिक्षण -19 फरवरी को मतदान एवं 21 फरवरी को होगी मतगणना अलीगढ़। त्रिस्तरीय पंचायतों के रिक्त पदों पर उप निर्वाचन के अन्तर्गत नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। 11 फरवरी को नाम वापसी के बाद विकास खण्ड बिजौली के 02 एवं धनीपुर के एक प्रधान ग्राम पंचायत के पद के लिए 19 फरवरी को मतदान एवं 21 फरवरी को मतगणना कराई जाएगी। उप निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए गुरूवार को एडीएम वित्त एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत मीनू राणा की अध्यक्षता में मतदान एवं मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। एडीएम वित्त ने समस्त कार्मिकों को उप निर्वाचन के तहत मतदान को निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...