कटिहार, जुलाई 10 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि पंचायत उपचुनाव 2025 के तहत बुधवार को जिले के नौ प्रखंडों-अमदाबाद, आजमनगर, बलरामपुर, बारसोई, डंडखोरा, कदवा, कुर्सेला, मनिहारी और प्राणपुर में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। अपराह्न 5 बजे तक कुल 47.23 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इसमें पुरुष मतदाताओं की भागीदारी 44.04 प्रतिशत रही, जबकि महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए 50.70 प्रतिशत मतदान किया। दोपहर 5 बजे तक सभी मतदान केंद्रों से किसी भी प्रकार की हिंसा, बूथ कैप्चरिंग, ईवीएम में तोड़फोड़, या अवैध मतदान की कोई सूचना नहीं मिली। पीठासीन पदाधिकारियों द्वारा मतदान के दौरान की गई डायरी संवीक्षा में भी कोई बड़ी अनियमितता दर्ज नहीं हुई। मौसम रहा अनुकूल मौसम पूरी तरह अनुकूल रहा, जिससे मतदाताओं को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा। जिला उप निर्व...