मधुबनी, जून 18 -- लौकही। प्रखंड में पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन का कार्य चालू है। मंगलवार को पंचायत समिति सदस्य पद के लिए एक ने नामांकन किया। यह जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि नामांकन का कार्य 14 जून से प्रारंभ है। यह 20 जून तक चलेगी। संवीक्षा का कार्य 21 जून से 23 जून तक किया जाएगा। अभ्यर्थी 24 एवं 25 जून को अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। नौ जुलाई को मतदान होगा और 11 जुलाई को चुनाव परिणाम घोषित होगा। निर्वाची पदाधिकारी के अनुसार जिरोगा, कुकुड़दौरा, अटरी में ग्राम कचहरी पंच, धनछीहा एवं बेलही भवानीपुर में ग्राम पंचायत सदस्य का तथा करियौत में पंचायत समिति सदस्य का एक सहित कुल छह पदों का चुनाव होना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...