हाजीपुर, जून 13 -- चेहराकलां, सं.सू. राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित पंचायत उपचुनाव के तहत आज 13 जून शुक्रवार को प्रपत्र 5 में सूचना का प्रकाशन किया जाएगा। जिसमें नामांकन प्राप्त करने की तिथि 14 जून से 20 जून तक निर्धारित है। समीक्षा की तिथि 21 जून से 23 जून तक होगी। अभ्यार्थियों द्वारा नाम वापसी की तिथि 24 जून से 25 जून। अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापसी के पश्चात् अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन व प्रतीक आवंटन 26 जून को होगा। मतदान 9 जुलाई और मतगणना की तिथि 11 जुलाई को निश्चित है। संबंधित प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी द्वारा मतगणना प्रखंड कार्यालय में संपन्न कराया जाएगा। निर्वाचन वाले क्षेत्र में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निरूपित आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गया है जो मतगणना के पश्चात विधिवत रूप से परिणाम घोषणा होन...