औरंगाबाद, जून 9 -- औरंगाबाद जिले में पंचायती राज के रिक्त पदों के लिए 9 जुलाई को उपचुनाव होगा। पंचायती राज विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। जिले में कुल 67 पदों के लिए चुनाव होगा, जिसमें ग्राम पंचायत सदस्य के 21 पद, ग्राम पंचायत मुखिया के 1 पद, ग्राम कचहरी पंच के 39 पद, ग्राम कचहरी सरपंच के 5 पद और पंचायत समिति सदस्य के 1 पद शामिल हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम जारी किया है। इसके तहत 13 जून को अधिसूचना प्रकाशित होगी। नामांकन 14 से 20 जून तक सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 21 से 23 जून तक होगी। उम्मीदवार 25 जून को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक नाम वापस ले सकेंगे। 26 जून को अंतिम उम्मीदवार सूची और प्रतीक आवंटन होगा। मतदान 9 जुलाई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा, जबकि मतगणना 11 ...