लखीसराय, जुलाई 9 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले के जैतपुर, रामपुर और सैदपुरा पंचायतों में बुधवार 9 जुलाई को पंचायत उपचुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। मंगलवार को उपचुनाव के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों को डीएम मिथिलेश मिश्र ने मतदान से जुड़े दायित्वों के प्रतिनिष्ठा और पारदर्शिता बनाए रखने का पाठ पढ़ाया। साथ ही सभी कर्मियों को सामग्री वितरण केंद्र डायट कॉलेज परिसर से वेयर हाउस के लिए भेजा जहां से ईवीएम लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। बड़हिया प्रखंड की जैतपुर और सूर्यगढ़ा प्रखंड की रामपुर पंचायत में मुखिया पद के लिए जबकि पिपरिया प्रखंड की सैदपुर पंचायत के वार्ड 16 में वार्ड सदस्य पद के लिए मतदान कराया जाएगा। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इससे पहले मोकपोल की प्रक्रि...