नवादा, जुलाई 10 -- नवादा, हिन्दुस्तान टीम। पंचायत उपचुनाव के तहत बुधवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों में शांतिपूर्वक मतदान कराया गया। जिला पंचायत राज कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, उपचुनाव में जिले में 53.44 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। उपचुनाव में मतदान को लेकर पुरुषों की तुलना में महिलाओं में ज्यादा उत्साह देखने को मिला। जिले में 49.07 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने अपने-अपने वोट डाले। वहीं 58.16 आधी आबादी ने अपने अधिकार का उपयोग करते हुए मतदान किया। बता दें कि जिले में 03 मुखिया, 02 पंचायत समिति सदस्य, 18 वार्ड सदस्य और 49 ग्राम कचहरी पद के लिए उपचुनाव कराया जा रहा था। इनमें कुछ पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ। जबकि नामांकन नहीं होने के चलते कई पद रिक्त रह गए। जिले के सदर प्रखंड नवादा, रोह और पकरीबरावां में मुखिया पद के लिए...