जामताड़ा, अगस्त 26 -- कुंडहित। पंचायतों में विकास की स्थिति का आकलन कर विकास के रफ्तार को तेज करने के लिए झारखंड सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 कार्यक्रम शुरू किया गया है। कार्यक्रम के मद्देनजर सोमवार को कुंडहित प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी जमाले राजा के अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पंचायती राज, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि, जेएसएलपीएस, थाना, सांख्यिकी, बाल विकास परियोजना, अंचल, आपूर्ति, मनरेगा, स्वास्थ्य आदि विभागों के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे। बैठक के दौरान पंचायत उन्नति सूचकांक 2.0 कार्यक्रम की चर्चा कर प्राप्त दिशा निर्देशों से प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया साथ ही उन्हें आंकड़ा समेकन प्रारूप उपलब्ध कराया गया। साथ ही सभी विभागो को उपलब्ध कराए गए प्रारूप को भरकर 28 अ...