गिरडीह, अगस्त 30 -- गावां, प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में पंचायत उन्नति सूचकांक (पीएआई 1.0) विषय पर आधारित प्रखंड स्तरीय प्रसार कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रमुख ललिता देवी, उपप्रमुख नेहा कुमारी, मुखिया कन्हाई राम, एमओ प्रदीप राम सहित अन्य गणमान्य की उपस्थिति में की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रतिभागियों को पीएआई 1.0 के प्रभावी प्रसार एवं पीएआई 2.0 के आगामी क्रियान्वयन के अंतर्गत पंचायतों की भूमिका, सूचकांक आधारित विकास मूल्यांकन तथा स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों (एलएसडीजीएस) के अनुरूप नियोजन की दिशा में आवश्यक दिशा-निर्देश की जानकारी दी गई। बताया गया कि पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स एक रणनीतिक उपकरण है, जो ग्राम पंचायतों की विकासात्मक प्रगति का मूल्यांकन करने, साक्ष्य आधारित नीति निर्माण को प्रोत्...