गिरडीह, अगस्त 30 -- देवरी, प्रतिनिधि। देवरी स्थित प्रखंड सभागार में शुक्रवार को बीडीओ कुमार बंधु कच्छप के नेतृत्व में पंचायत कर्मियों की पंचायत उन्नति सूचकांक को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला की गई। कार्यशाला में उपस्थित कर्मियों को सभी पंचायतों का पूर्ण विकास कार्य के लिए आधारभूत संरचना तैयार करने, लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने, बाल मजदूरी रोकने, महिलाओं को सशक्त बनाने, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने, सभी घरों में पेयजल उपलब्ध करवाने, सुशासन देना सहित ग्रामीण विकास योजना विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। साथ ही 15वीं वित्त मद के तहत आवंटित राशि से पूर्ण की गई योजनाओं की रॉयल्टी व श्रम उपकर को समय पर जमा करने का निर्देश दिया गया। मौके पर बीडीओ कुमार बंधु कच्छप, पंचायती राज पदाधिकारी राधेश्याम राणा, रंजीत कुमार, धनेश्वर यादव, देवकी रजक,...