आगरा, जुलाई 31 -- जनपद की 423 ग्राम पंचायतों में पंचायत उत्सव भवन के निर्माण के लिए राजस्व अधिकारी ग्राम पंचायतों में भूमि की तलाश में जुट गए हैं। डीएम की अध्यक्षता वाली सात सदस्यीय समिति पंचायत उत्सव भवन के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत का चयन करेगी। पंचायत उत्सव भवन का निर्माण एक करोड़ 41 लाख रूपये की लागत से होगा। पंचायत उत्सव भवन में ग्रामीण वैवाहिक व मांगलिक कार्य कर सकेंगे। बुधवार को डीपीआरओ देवेंद्र सिंह ने बताया कि पंचायती राज विभाग के द्वारा जिले में एक पंचायत उत्सव भवन का निर्माण एक करोड़ 41 लाख रूपये की लागत से होना है। जिलाधिकारी ने तीनों तहसीलों के एसडीएम के लिए ग्राम पंचायतों में भूमि की उपलब्धता तलाशने के आदेश दिए हैं। एसडीएम ग्राम पंचायतों में भूमि की तलाश कर रहे हैं। जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली सात सदस्यीय समिति पंचायत उत्...