अमरोहा, जुलाई 12 -- डीएम निधि गुप्ता ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में पंचायत उत्सव भवन योजना की बैठक ली। बताया कि जिला स्तर के लिए समिति का गठन शासन से किया गया है। इसमें डीएम अध्यक्ष, सीडीओ, एडीएम, अपर मुख्य अधिकारी जिपं, अधिशासी अभियंता, लोनिवि, अधिशासी अभियंता, विद्युत विभाग (सदस्य) एवं डीपीआरओ (सदस्य/सचिव) शामिल हैं। बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र की प्रत्येक विधानसभा में पंचायत उत्सव भवन का निर्माण कराने के लिए दिशा निर्देश शासन से मिले हैं। भवन की अनुमानित लागत 1.41 करोड़ आंकलित की गयी है। बताया कि डीपीआरओ व एसडीएम स्वयं स्थल का परीक्षण कर उपयुक्त भूमि की उपलब्धता के संबंध में आख्या तैयार कर उपलब्ध कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...