लातेहार, नवम्बर 11 -- बेतला प्रतिनिधि । बेतला समेत आसपास की सभी पंचायतों में विभागीय निर्देश से सबके लिए आवास संकल्प सभा बुधवार को होगी। इसकी जानकारी देते केचकी के मुखिया बुद्धेश्वर सिंह ने कहा कि मौके पर पीएम,अबुआ,अंबेडकर,जन-मन आवास का निर्माण पूर्ण किए लाभुकों को गृह-प्रवेश कराया जाएगा। वहीं संबंधित लाभुकों को विभागीय स्तर से स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही सबके लिए आवास मुहैया कराने का संकल्प लिया जाएगा। इधर बरवाडीह के बीडीओ के निर्देश पर सभी पंचायत सचिव सह नोडल अधिकारियों ने संकल्प सभा की तैयारियां शुरू कर दीं हैं। मंगलवार को केचकी पंचायत के नोडल अधिकारी सत्येन्द्र सिंह और बेतला के संतोष उरांव को संकल्प सभा की तैयारी करते देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...