बिजनौर, अक्टूबर 10 -- शासन के निदेश पर पूर्व में त्योहारों एवं संचारी रोगों को लेकर विशेष स्वच्छता अभियान ग्राम पंचायतों में एडीओ पंचायत कोतवाली सुशील शर्मा की निगरानी में पंचायत सहायक, सफाईकर्मी, ग्राम पंचायत अधिकारी, रोजगार सेवक, ग्राम पंचायत में रोस्टर बनाकर सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। पूर्व में दिवाली आदि त्योहारों को लेकर एवं संचारित रोगों को लेकर शासन ने ग्रामीण स्तर पर ब्लॉक कोतवाली की न्याय पंचायत रायपुर सादात, टांडा माई दास, हरगनपुर, सफाई कर्मी द्वारा समस्त ग्राम पंचायतों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें मुख्य मार्गों, नाले, नालिया, कूड़ा करकट, कीचड़, सार्वजनिक स्थल बाड़ी केंद्र सामुदायिक शौचालय विद्यालयों, पंचायत भवनों आदि में सफाई कर्मी द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उधर ...