पूर्णिया, अप्रैल 20 -- हरदा, एक संवाददाता। डॉ. भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत केनगर प्रखंड के सहारा, मजरा, गंगेली, वनभाग चूनापुर, बिठनौली पश्चिम, झून्नी इस्तंबरार, बेलारिकाबगंज, परोरा, गणेशपुर पंचायत के अनुसूचित जाति-जनजाति टोला में शिविर लगाया गया। शिविर में आने के लिए आमंत्रण पत्र का भी वितरण किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि अनूसूचित जाति और जनजाति के लोगों के लिए विशेष तौर पर शिविर लगाकर योजनाओं एवं विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर का उद्देश्य सभी अनुसूचित जाति व जनजाति टोलों में कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित व्यक्तियों को जोड़ना है। साथ ही अभियान के दौरान ही छूटे लाभार्थियों को ऑन स्पॉट लाभ भी दिलाना है। 19 अप्रैल से प्रत्येक सप्ताह बुधवार और शनिवार को विभिन्न पंचायतों में माईक्रोप्...