हजारीबाग, फरवरी 8 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। केरेडारी प्रखंड में शुक्रवार को मनरेगा दिवस के तहत मुखिया, पंचायत सचिव,रोजगार सेवक,बीएफटी के नेतृत्व में सभी पंचायतों में प्रभात फेरी निकाली गई । इस रैली निकालते हुए पंचायत में 100 दिन कार्य किए मजदूरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मजदूरों के मांग पर जॉब कार्ड भी वितरण किया गया। विशेष मनरेगा दिवस पर उपस्थित जनप्रतिनिधि ,ग्रामीण जनता एवं मनरेगा मज़दूर के साथ मनरेगा से संबंधित गांव के चौक चैराहो पर बैठकर क्विज प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे पंचायत के मुखिया एवं जनप्रतिनिधिओ द्वारा बढ़ चढ़ कर लोगो के बीच जानकारी का आदान प्रदान किया जा रहा है ।इस मौके मुखिया महेश प्रसाद साहू,दिनेश साव,पार्वती देवी,सोनिया देवी,कौशलिया देवी,अशोक राम,हितनारायन महतो,देवन्ती देवी,पंचायत सेवक पुन...