पटना, सितम्बर 10 -- राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने राजस्व महाअभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पंचायतों में दो से अधिक शिविर लगाने का निर्णय लिया है। विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर कहा है कि अब किसी भी हलके (पंचायत) में आवश्यकता पड़ने पर दो से अधिक शिविर लगाए जाएंगे। राज्य में बीते 16 अगस्त से शुरू हुआ राजस्व महाअभियान 20 सितम्बर तक चलेगा। इस दौरान ऑनलाइन जमाबंदी पंजी की प्रति एवं विभिन्न प्रपत्रों का घर-घर वितरण किया जा रहा है। शिविरों में जमाबंदी में त्रुटि सुधार, छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करने, बंटवारा नामांतरण एवं उत्तराधिकार नामांतरण के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। विभाग के सचिव जय सिंह ने सभी डीएम को पत्र लिखकर कहा है कि अभियान की प्रगति समीक्षा में यह अनुभव हुआ है कि कई हलकों में मात्र दो शिविरों से सभी आवेदकों की...