मधेपुरा, जुलाई 23 -- कुमारखंड, निज संवाददाता। कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम के तहत पंचायतों में दवा का छिड़काव किया जाएगा। सीएचसी परिसर से कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए एसएफडब्ल्यू और एफडब्ल्यू कर्मियों को सीएचसी प्रभारी डॉ वरुण कुमार ने रवाना किया। ये कर्मी कुमारखंड और परमानंदपुर पंचायत में एसपी दवा का छिड़काव शुरू करेंगे। मौके पर वीबीडीएस अजीत कुमार सिंहा ने बताया कि प्रखंड के दो पंचायतों कुमारखंड और परमानंदपुर में एसपी दवाई का छिड़काव करने के लिए 12 छिड़काव कर्मी एफडब्ल्यू और दो एसएफडब्ल्यू एसपी दवा के साथ भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि दवा का छिड़काव करने से पहले अपने घरों और गुहालों की सफाई कर लें। दिवाल में बने सभी गड्ढे और दरारें भर दें। कमरे का सारा सामान कमरे के मध्य में रखकर ढंक दें। घर के सभी कमरों और गोहालों, रसोई घर...