सहरसा, नवम्बर 20 -- सोनवर्षा राज। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ के वेश्म में बुधवार को बीडीओ अमित आनंद की अध्यक्षता में फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत नाइट ब्लड सर्वे के संबंध में प्रखंड समन्वयक समिति के बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ लक्ष्मण कुमार ने बताया की अंचल क्षेत्र के दो पंचायतों को नाईट ब्लड सर्वे के लिए चयनित किया गया है। जिसमें देहद में 25 से 28 नवम्बर तक तथा कोपा पंचायत में 1 से 4 दिसबंर तक नाईट ब्लड सर्वे करवाया जाएगा । कार्यक्रम के तहत 20 वर्ष से अधिक आयु के 3 सौ ग्रामीणों का जांच करवाया जाएगा। बैठक के दौरान बीवीडीएस शंकर कुमार, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी प्रभा रानी,पीरामल फाउंडेशन से प्रोग्राम ऑफिसर गोपाल कुमार झा एवं जीविका के पदाधिकारी दीपक कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...