मुजफ्फरपुर, जुलाई 5 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। गांवों में खेल प्रतिभा तलाशने और इसके लिए सुविधा मुहैया कराने की कवायद तेज हो गई है। राज्य सरकार द्वारा गांवों में खेल क्लब की स्थापना के लिए मांगे गए ऑनलाइन आवेदन में कुल 21020 आवेदन आये हैं। खेल क्लब की स्थापना के लिए इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आने के बाद विभाग ने इनके गठन के लिए चुनाव का निर्देश जारी कर दिया है। खेल क्लबों के पदाधिकारियों के चुनाव की तिथि अब डीएम तय करेंगे। चुनाव प्रक्रिया की बजाप्ता वीडियो रिकार्डिंग करायी जाएगी। खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव बी. राजेंद्र ने खेल क्लब के गठन की प्रक्रिया संबंधी गाइडलाइन जारी कर दी है। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक गांव में गठित होनेवाले खेल क्लब में एक अध्यक्ष, एक सचिव और एक कोषाध्यक्ष होंगे। इसके अलावा इसके नामित सदस्य होंगे। प्रयास किया...