मऊ, अगस्त 1 -- मऊ, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो अगस्त को वाराणसी में किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी करेंगे। पीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाने के साथ ही किसान सम्मान उत्सव मनाने के लिए इस बार ग्राम पंचायत, ब्लॉक मुख्यालय, साधन सहकारी समितियों पर इंतजाम किए गए हैं। इस स्थलों पर क्षेत्रीय लाभार्थी किसानों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। जिला मुख्यालय पर भी लगभग डेढ़ सौ किसानों को आमंत्रित करने की रणनीति तैयार की गई है। उप कृषि निदेशक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी करने के लिए वाराणसी में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाने के लिए सभी ग्राम पंचायतों समेत ब्लाक मुख्यालयों, कृषि विज्ञान केंद्र, किसान समृद्धि केंद्र, मंडी समिति, साधन सहकारी सम...