रांची, अगस्त 24 -- रांची। प्रमुख संवाददाता झारखंड प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधि संघ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल संतोष गंगवार से सभी पंचायतों को 15 वें वित्त व राज्य वित्त आयोग की राशि तत्काल उपलब्ध कराने में पहल करने की मांग की है। संगठन की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं राज्यपाल संतोष गंगवार के नाम मांग पत्र भेजा गया। इसमें झारखंड प्रदेश मुखिया संघ के अध्यक्ष सोमा उरांव ने कहा है कि बिना जांच के कई पंचायत के जन प्रतिनिधियों की वित्तीय शक्ति को शिथिल कर दिया गया है। ऐसे जनप्रतिनिधियों को फिर से यह अधिकार बहाल कराया जाए। वहीं, त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों को 14 विभाग एवं 29 विषयों में पूर्ण अधिकार नहीं दिया गया है। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों को अंगरक्षक उपलब्ध कराने, शस्त्र लाइसेंस निर्गत करने, पंचायत जनप्रतिनिधियों की आक...