कटिहार, मई 16 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। पंचायतों के बीच सीमा सत्यापन और सीमा निर्धारण का काम शुरू हो गया है। 16 प्रखंडों में से 13 प्रखंडों में एक साथ किश्तवार का काम चल रहा है। भूमि सर्वेक्षण के इस चरण से जमीन की सीमाओं का सटीक निर्धारण और रिकॉर्डिंग में मदद मिलेगी। सभी रैयतों से अनुरोध हैं की अपना स्वघोषणा पी टू फॉर्म को जल्द से जल्द भूमि सर्वेक्षण शिविर में जमा करें। एएसओ हसनगंज गंधर्व झा ने बताया कि इन कार्यों के लिए ईटीएस मशीन का उपयोग किया जा रहा है। इसके बाद प्लॉट की मार्किंग होगी, जिसमें एसएस खेसरा के अनुसार निशान लगाए जाएंगे। इसमें त्रिसीमाना निर्धारण (सीमा निर्धारण), बाउंड्री वेरिफिकेशन (सीमा सत्यापन) का किया जा रहा है। सभी रैयतों से अनुरोध हैं कि अपना स्वघोषणा पी टू फॉर्म को जल्द से जल्द भूमि सर्वेक्षण शिविर में जमा करें।

हिं...