देहरादून, जुलाई 31 -- सीएम ने ऑडिट रिपोर्ट को सार्वजनिक पोर्टल पर उपलब्ध कराने के दिए निर्देश हर पंचायत स्तर पर दर्ज होगी शिकायत, समाधान का समयबद्ध ढांचा होगा तैयार देहरादून, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को सचिवालय में पंचायतीराज विभाग की समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी पंचायतों का ऑडिट कराया जाए। ऑडिट रिपोर्ट को भी सार्वजनिक पोर्टल पर उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही हर पंचायत स्तर पर शिकायत दर्ज कराने और समाधान का समयबद्ध ढांचा तैयार किए जाने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा कि पंचायत स्तर पर सभी योजनाओं की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो। पंचायतों में ई-गवर्नेंस को बढ़ावा दिया जाए। सभी पंचायतों के कार्यों का ऑडिट सुनिश्चित किया जाए। इस रिपोर्ट को सार्वजनिक पोर्टल पर भी उपलब्ध कराया जाए। कहा कि विकास कार्यों...