कानपुर, दिसम्बर 23 -- पंचायतों की मतदाता सूची का प्रकाशन,30 तक आपत्ति -जिला ब्लॉक और बूथों पर प्रकाशित हुई मतदाता सूची कानपुर देहात, संवाददाता। पंचायत चुनाव की सरगर्मी के बीच मंगलवार को पंचायतों की मतदाता सूची का अनंतिम प्रकाशन करके विभिन्न स्थानों पर चस्पा कर दिया गया है। लोगों को इस पर दावे और आपत्ति के लिये 30 दिसंबर तक का समय दिया गया है। पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारियां की जा रहीं हैं। इसके लिये लंबे समय से चल रहे मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम पूरा कर लिया गया है। इसमें जिले में वर्ष 2021 की मतदाता सूची के सापेक्ष करीब 18438 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है। डीएम कपिल सिंह ने कहाकि इसको लेकर जन सामान्य अपने दावे और आपत्ति नियमानुसार 30 दिसंबर तक बीएलओ को दे सकते हैं। उसके लिये निर्धारित प्रारुप भरकर देने होगें। दावे औ...