अल्मोड़ा, अप्रैल 25 -- अल्मोड़ा। लोक प्रबंध विकास संस्था सुनोली के ग्राम सभा जागरूकता अभियान का सीएचसी भकुना में समापन हुआ। संस्था की दीप्ति भोजक ने बताया कि कार्यक्रम के तहत पंचायतों के सशक्तिकरण करने पर चर्चा हुई। सचिव निर्मल नयाल ने महिलाओं से भागीदारी बढ़ाने की अपील की। यहां आशा भाकुनी, आशेक भोज, अरुण सिंह, डूंगर सिंह, तारा नगरकोटी, नंदन सिंह, महेंद्र कुमार, दीपा भाकुनी, प्रेमा पिलख्वाल, पुष्पा बिष्ट, रेखा नगरकोटी आदि थी

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...