श्रावस्ती, दिसम्बर 23 -- श्रावस्ती। अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत पंचायत राज (निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण) नियमावली के तहत नामावली तैयार कर ली गई है। सभी ग्राम पंचायतों की निर्वाचक नामावली तैयार हो गई है और उसकी एक प्रति अपर जिलाधिकारी कार्यालय और उप जिलाधिकारी के कार्यालय एवं खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय तथा सम्बन्धित बीएलओ के पास उपलब्ध है। कोई भी व्यक्ति उक्त निर्वाचक नामावली का कार्यालय समय में निरीक्षण कर सकता है। यदि नामावली में किसी नाम के सम्मिलित किए जाने के लिए कोई दावा अथवा किसी प्रकार के अन्य विवरणों के सम्बन्ध में कोई संशोधन अपेक्षित हो अथवा सम्मिलित किसी नाम के सम्बन्ध में कोई आपत्ति हो तो उसे 30 दिसम्बर तक दे सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...