पटना, जनवरी 10 -- जल-जीवन-हरियाली अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पंचायती राज विभाग को स्कॉच 'ऑर्डर ऑफ मेरिट' प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है। विभाग के निदेशक नवीन सिंह ने कहा कि अब तक 25,579 सार्वजनिक कुओं का जीर्णोद्धार हुआ है। 19,033 सोख्ते का भी निर्माण हुआ है। निदेशक ने कहा कि बिहार की ग्रामीण संस्कृति में कुओं का विशेष स्थान है। विशेषकर ग्रामीण महिलाओं के लिए ये कुएं सामाजिक विमर्श का केंद्र रहे हैं। इस परियोजना के माध्यम से न केवल पारंपरिक संरचनाओं को बचाया गया है, बल्कि कृषि और हरित आवरण को भी नया जीवन मिला है। इन सभी कार्यों की निगरानी 'ई-ग्राम स्वराज' पोर्टल के माध्यम से की जा रही है, जिससे पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने भविष्य की योजनाओं का खाका पेश करते हुए कहा कि अब सभी पंचायत सरकार भवनों में 'छत वर्...