देहरादून, अक्टूबर 13 -- जिला पंचायत सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में जिला पंचायत सदस्यों, ग्राम पंचायत सदस्यों को पंचायती राज एक्ट 2016, सेवा का अधिकार 73 वां संविधान संशोधन के बारे में जानकारी दी गई। सोमवार को जिपं सभागार में पांच दिवसीय आवासीय अभिमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम काशुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान मुख्य प्रशिक्षक परियोजना निदेशक विक्रम सिंह व जिला अर्थ सांख्यिकी अधिकारी शशिकांत गिरी ने सेवा का अधिकार आदि विषयों पर प्रकाश डाला। साथ ही विकास लक्ष्यों के बारे में भी बताया गया। अपर मुख्य अधिकारी सतीष त्रिपाठी ने बताया कि जिपं, क्षेत्र पंचायत, ग्राम पंचायत विकास योजनाओं के बारे में बताया गया। अभियंता वीरेंद्र सिंह गुसाईं ने जिला पंचायत के कार्यों के बारे में जानकारी दी।जिला पंचायत अध्य...