हाजीपुर, अगस्त 6 -- हाजीपुर। निज संवाददाता स्थानीय डाक बंगला परिसर स्थित जिला पंचायत संसाधन केंद्र में महिला मुखिया का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू किया गया है। इस दौरान पंचायती राज विभाग के द्वारा मुखियों को योनजाओं के संचालन के बारे में ट्रेनिंग दी जा रही है। दो-दो-बैच की ट्रेनिंग का शेड्यूल बनाया गया है। तीन दिनों की ट्रेनिंग होगी। प्रत्येक दिन दो पालियों में ट्रेनिंग दी जाएगी। 05 अगस्त से 13 अगस्त तक यह ट्रेनिंग होगी। सभी निर्वाचित महिला मुखियों का बैंच बनाया गया है। निर्धारित शेड्यूल के अनुसार मुखियों को ट्रेनिंग में शामिल कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...