बिजनौर, अगस्त 22 -- प्राचीन पंचायती मंदिर नगर पालिका चौक पर कृष्ण जन्माष्टमी के क्रम में कान्हा की छठी का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम भगवान की आरती की गई तथा भगवान श्री कृष्णा को कढ़ी चावल व हलवे का भोग लगाया गया। इसके बाद सभी भक्तों ने बड़ी श्रद्धा से भगवान का प्रसाद ग्रहण किया तथा जमकर भगवान के जयकारे लगाए। जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी आदि वचनामृतों से मंदिर को कृष्णमय कर दिया। मंदिर में राजीव गौतम, राममूर्ति गौतम, राजेंद्र गौतम, अंकुर गौतम, उमा विदुषी, उषा, मेघा, मानसी रानी, गौरव भारद्वाज आदि ने भगवान कृष्ण की आरती की तथा श्रद्धा भाव से भगवान का प्रसाद वितरण किया। उधर, नगीना में आजाद कॉलोनी लाइन पार कालाखेडी रोड नगीना में स्थित शिव धाम मंदिर में कृष्ण की छठी मनाई। पूजा के मुख्य यजमान कमलेश शर्मा व उमेश चंद शर्मा तथ...