फरीदाबाद, मई 22 -- पलवल। जिले में 15 जून को होने वाले पंचायती उपचुनाव के दिन सरकारी और निजी संस्थानों में कार्यरत उन कर्मचारियों को पेड होली-डे मिलेगा जो उस क्षेत्र में वोटर के रूप में पंजीकृत हैं। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि 33 पंच और 3 सरपंच पदों के लिए चुनाव सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135-बी के तहत यह सवैतनिक अवकाश लागू किया जाएगा ताकि सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकें। --- नगर परिषद कर्मचारियों को दिया गया आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण पलवल। गुरुवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम में नगर परिषद और अन्य विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण दिया गया। इस शिविर में सिखाया गया कि आग लगने पर कैसे बचाव करें, प्राथमिक उपचार कैसे दें, फायर अलार्म कैसे चला...