आगरा, जून 18 -- पंचायतघर का ताला तोड़कर चोरी के मामले में आरोपित करन एवं सुमित निवासी डौकी को राहत मिल गई है। अदालत ने आरोपियों द्वारा प्रस्तुत जमानत प्रार्थना पत्र मंजूर करने के आदेश दिए। ग्राम प्रधान सेवला गोरवा ने थाना डौकी में तहरीर देकर आरोप लगाया कि ग्राम पंचायत का ताला तोड़कर अज्ञात चोर वहां से इन्वर्टर, बैटरी, कंप्यूटर का माउस, की बोर्ड, प्रिंटर, यूपीएस एवं वाईफाई राउटर ले गए। पुलिस ने पंचायतघर से चोरी के आरोप में आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से 360 रुपये बरामद दर्शा जेल भेजा था। आरोपियों की ओर से अधिवक्ता अशोक कुमार कुशवाह ने तर्क दिए कि उन्हें झूठा फंसाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...