सहारनपुर, जुलाई 24 -- कस्बे व देहात में श्रावण मास की शिवरात्रि का महापर्व अपार श्रद्धा और हर्षोल्लास के बीच मनाया गया। इस दौरान शिव भक्तों ने हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाकर भोले बाबा का जलाभिषेक किया तथा परिवार व देश की खुशहाली की प्रार्थना की इनके अलावा गांव और देहात से आए श्रद्धालुओं ने भी जल चढ़ाया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। नकुड़ रोड स्थित श्री बनखंडी महादेव मंदिर में रात 12 बजे से ही हरिद्वार से आए कावड़ियों ने भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करना आरंभ कर दिया जो दिन भर होता रहा। जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लग गई ।श्रद्धालुओं ने लंबे इंतजार के बाद पंचामृत से शिव बाबा का जलाभिषेक किया। इससे पूर्व श्री बनखंडी महादेव कमेटी के तत्वाधान में लाई गई पंचायती कावड़ में शामिल कांवड़ियों ने अपार श्रद्धा और ...